इंग्लैंड के खराब दौरे से बाहर निकलकर एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने प्रेशर को बेहतर प्रदर्शन का आधार बताया है. धवन ने ट्वीट कर अपने इस शानदार प्रदर्शन का राज खोला.
धवन ने लिखा, प्रैक्टिस (strikethrough) नहीं प्रेशर इंसान को बेहतर बनाता है. उन्होंने पंजाबी में आगे लिखा, एशिया कप में कई उतार चढाव आए लेकिन आपके प्यार से बेहतर प्रदर्शन कर पाया.
आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर पूरी तरह फ्लॉप रहे. उनके बल्ले से चार टेस्ट की 8 पारी में 26,13,35,44,23,17,3 और 1 रन आए. लेकिन एशिया कप में फॉर्मेट बदलने के साथ उनका खेल भी बदल गया और पांच मैच की पांच पारी में 68.40 की बेहतरीन औसत के साथ 342 रन बना डाले.
धवन ने सीरीज में दो शतक भी लगाए और जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. हालाकि उनके इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें बड़ा झटका लग सकता है. खबरों की मानें तो टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर भी किया जा सकता है.