नई दिल्ली: आईपीएल सीज़न 11 की जंग अपने अंतिम पढ़ाव में पहुंचने के साथ-साथ और भी दिलचस्प हो चली है. जहां अब भी कोलकाता, मुंबई, आरसीबी और राजस्थान के बीच प्लेऑफ में पहुंच की जंग चल रही है. वहीं दो टीमें ऐसी हैं जो पहले ही आईपीएल प्लेऑफ में सुरक्षित स्थान बना चुकी हैं. जिनका नाम है सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स.
आईपीएल सीज़न 11 में आज ऐसी ही दिलचस्प जंग होनी है. जिसमें जीत या हार से कोई टीम प्लेऑफ में ना तो पहुंचेगी और ना ही बाहर होगी. लेकिन दो अंक हासिल करने के लिए ये टीमें अपना जी-जान लगा देंगी. जी हां, आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी. इस मैच में जीत से दो अंकों के साथ चेन्नई पहले स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेगी.
बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू और शेन वाटसन की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है. धोनी, रायुडू के स्थान पर फाफ डु प्लेसिस को वाटसन के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं और रायुडू को मध्यक्रम में भी उतार सकते हैं.
टीम के मध्यक्रम को सुरेश रैना और धोनी ने अच्छे से संभाल रखा है. निचले क्रम में ड्वायन ब्रावो और रवींद्र जडेजा भी बल्ले से योगदान देने में सफल हैं.
गेंदबाजी में चेन्नई के लुंगी नगिदी, शार्दूल ठाकुर और डेविड विले ने टीम की बागडोर को अच्छे से संभाला है. धोनी इस मैच में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं. उनके पास कर्ण शर्मा और इमरान ताहिर के रूप में दो लेग स्पिनर हैं जिसमें से धोनी एक के साथ जाएंगे. हरभजन सिंह खेलेंगें या नहीं यह तय नहीं है.
धोनी दोनों लेग स्पिनरों को बैठा कर हरभजन को अंतिम एकादश में मौका दे सकते हैं. जडेजा के कंधों पर भी स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी.
वहीं दिल्ली की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी ही इस सीजन में कुछ चल पाई है वो भी युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के बूते. पंत के अलावा अंडर-19 विश्व विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी चला है. इन तीनों के अलावा सभी विफल रहे हैं. हालांकि इस सीज़न बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद गौतम गंभीर ने सीज़न के बीच ही दिल्ली की कप्तानी छोड़ दी थी.
आज दिल्ली के घरेलू मैदान पर टीम गंभीर को विदाई मैच के रूप में एक मौका दे सकती है. क्योंकि कप्तानी छोड़ने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गंभीर आईपीएल के बाद संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं.
गेंदबाजी में लियाम प्लंकट ने कुछ हद तक प्रभावित किया है. ट्रैंट बाउल्ट के जिम्मे तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी.
टीमें (संभावित):
दिल्ली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, राहुल तेवातिया, शहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, अमित मिश्रा, पृथ्वी शॉ, हर्ष पटेल, आवेश खान, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, मंजोत कालरा, अभिषेक शर्मा, संदीप लामिचाने, नमन ओझा, सायन घोष और लियाम प्लकंट.
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर, एन. जगादेसन.