एक नए विश्वास के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम के लिए अब तक का दौरा यादगार रहा है. अब ऐसी ही आशा के साथ टीम इंडिया कल पर्थ के आप्ट्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर इस सीरीज़ में अजेय बढ़त बना लेगी.


टीम इंडिया सीरीज़ के पहले मुकाबले में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से मात देकर 1-0 की बढ़त बनाई है. जिसकी मदद से भारत का आत्मविश्वास भी सातवें आसमान पर है. टीम इंडिया की कोशिश अब यही है कि पर्थ के पेच को पारकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली जाए.


पिच रिपोर्ट:
पर्थ स्टेडियम की पिच पिछले पांच दशकों से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है और टेस्ट क्रिकेट के बल्लेबाजों की असली परीक्षा इसी स्टेडियम की पिच पर होती है. ऐसे में आस्ट्रेलिया और भारत की टेस्ट टीमें अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर रहते हुए दूसरे टेस्ट मैच के लिए इस स्टेडियम में उतरेंगी. हालांकि, इस बार एक बिल्कुल नई पिच दोनों टीमों का स्वागत करेगी. 






कोहली के 'विराट' के बोल:
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट से ठीक पहले हरी पिच देखकर कहा है कि वो ये चाहते हैं कि पिच इस तरह ही बनी रहे. यानि इस पर मैच से पहले घास ना हटाई जाए. विराट का ये बयान आत्मविश्वास दिखाता है, जबकि विरोधी खेमे में खलबली भी मचाता है. वहीं विराट का ऐसा भी मानना है कि भले ही बल्लेबाज 300 का स्कोर खड़ा करें, लेकिन अगर गेंदबाज 20 विकेट लेने में सक्षम हैं तो उनके लिए जीतना अधिक मुश्किल नहीं है.


टिम पेन भी हैं तैयार:
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि 'इतनी गर्मी को देखते हुए यह शायद विकेट टूटेगा और आप मैच के दौरान दरारें देख सकते हो. जो है वो तो है ही और आप कल सुबह जो कुछ करोगे (टॉस जीतो या गंवाओ), आपको सचमुच अच्छी शुरूआत करनी होगी.’’


भारत ने किया 13 खिलाड़ियों का एलान:
टीम इंडिया ने मैच से 24 घंटे पहले अपने 13 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. पिछले मैच के प्लेइंग इलेवन में से रविचन्द्रन अश्विन और रोहित शर्मा को बाहर किया गया है. ये दोनों ही खिलाड़ी चोट की समस्या की वजह से कल से शुरु हो रहे मैच में नहीं खेल पाएंगे.


वहीं इनके स्थान पर भुवनेश्वर कुमाग, रविन्द्र जडेजा, हनुमा विहारी और उमेश यादव को संभावित खिलाड़ियों में जगह दी गई है. ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि इस मुकाबले में पिच का मिजाज़ देखते हुए भारत 4 तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकता है.


ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन:
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडेलिड की अपनी टीम पर ही भरोसा जताया है, पिछले मैच में भले ही टीम को मामूली 31 रनों से हार मिली हो लेकिन उनके खिलाड़ियों ने मैच में जमकर संघर्ष किया और भारत का रास्ता मुश्किल कर दिया था.