पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से हराने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज यहां होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के अपने दूसरे मैच में भी पाकिस्तान को हराना चाहेगी.


भारत ने पिछले मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर के 51 गेंदों पर बनाए गए पहले टी-20 शतक की मदद से पांच विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर बनाया था. भारत का यह स्कोर टी-20 इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था.


भारतीय गेंदबाजों ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए न्यूलीलैंड को नौ विकेट पर 160 रन पर रोक दिया था.


अब भी है सुधार की गुंजाइश:
टी20 विश्वकप में शानदार जीत के साथ विजय आगाज़ करने के बाद भी भारतीय टीम को अब भी सुधार करने की ज़रूरत है. भारत को अपने शीर्षक्रम की बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. टीम की सलामी जोड़ी तानिया भाटिया (9) और स्मृति मंधाना (2) पहले मैच में विफल रही थी.


यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोच रमेश पोवार और कप्तान हरमनप्रीत, मंधाना के साथ मिताली राज को पारी की शुरुआत करने को भेजते हैं या नहीं.


मध्यक्रम में जेमिमाह रोड्रिगेज से टीम को एक और फिर अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी ,जिन्होंने पहले मैच में हरमनप्रीत के साथ रिकॉर्ड 134 रन की साझेदारी की थी. रोड्रिगेज ने पिछले मैच में 59 रन की अहम पारी खेली थी.


गेंदबाज़ी में भी दम दिखाएगी टीम इंडिया:
गेंदबाजी में डायलन हेमलता और पूनम यादव से टीम को बड़ी उम्मीदें होगी. प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच धीमे गेंदबाजों के अनुकूल रही हैं. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों ने पिछले मैच में तीन-तीन विकेट चटकाए थे. इस मैच में ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी गेंदों से पड़ोसी मुल्क को परेशान कर सकती हैं.


पाकिस्तान के लिए वापसी होगी मुश्किल:
दूसरी तरफ, अपने पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों 52 रन की हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम इस मैच में वापसी करना चाहेगी. आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया था और फिर पाकिस्तान को आठ विकेट पर 113 रन पर रोक दिया था.


वैसे भी भारत के खिलाफ अब तक मुकाबले खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम उन्नीस ही साबित हुई है.


अब तक के आकड़ों पर नज़र डालें तो भारत भारी नज़र आता है:
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें अब तक 10 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें आठ बार भारत ने तो दो बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है.


वहीं, टी-20 विश्वकप में दोनों टीमें अब तक पांच बार एक-दूसरे के आमने-सामने हुई हैं जहां तीन बार भारत ने जीत अपने नाम की है.


टीमें:


भारत: स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डायलन हेमलता, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, राधा यादव, पूनम यादव और अरुं धति रेड्डी.


पाकिस्तान: एमन अनवर, आलिया रियाज, एनम अमीन, आयशा जफर, डियाना बैग, जवेरिया खान (कप्तान), मुनीबा अली, नाहिदा खान, नशरा संधू, नातियाला परवेज, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सना मीर, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ.