PAK vs ENG 2022: जानिए आंकड़ों में पाकिस्तान-इंग्लैंड में कौन है आगे, पढ़िए प्रिव्यू और सीरीज से जुड़ी अहम बातें
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 7 T20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जोस बटलर के चोटिल होने के कारण मोईन अली इंग्लैंड टीम की कमान संभालेंगे.
![PAK vs ENG 2022: जानिए आंकड़ों में पाकिस्तान-इंग्लैंड में कौन है आगे, पढ़िए प्रिव्यू और सीरीज से जुड़ी अहम बातें Preview of Pakistan-England T20 series, both teams and other information here know the full details PAK vs ENG 2022: जानिए आंकड़ों में पाकिस्तान-इंग्लैंड में कौन है आगे, पढ़िए प्रिव्यू और सीरीज से जुड़ी अहम बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/771895549ffcafcc2fb182d0dbdb21161663437018840428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAK vs ENG 2022 Preview: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) पाकिस्तान के खिलाफ 7 T20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में इंग्लैंड टीम के कप्तान मोईन अली (Moen Ali) होंगे. दरअसल, इंग्लैंड टीम के नियमित कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) फिलहाल चोट से नहीं उबर पाए हैं. चोट से उबरने के बाद वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बहरहाल, T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है.
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी
T20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान पर इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 20 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इंग्लैंड ने 14 मैचों में बाजी मारी है, जबकि पाकिस्तान को 6 मैचों में जीत मिली है.
इयोन मोर्गन के नाम सबसे ज्यादा रन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने दोनों देशों के बीच हुए T20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के नाम 427 रन दर्ज हैं. इस दौरान इयोन मोर्गन का औसत 35.58 का रहा है. इसके अलावा केविन पीटरसन ने 348 और मोहम्मद हफीज ने 324 रन बनाए हैं. जबकि बाबर आजम ने 45.83 की औसत के साथ 275 रन बनाए हैं.
ग्रीम स्वान ने झटके हैं सर्वाधिक विकेट
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान के नाम दोनों देशों के बीच हुए मैचों में सर्वाधिक विकेट दर्ज है. ग्रीम स्वान ने 10.46 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किया है. जबकि इस लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम 15 विकेट और आदिल रशीद 12 विकेट के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे अधिक 10 विकेट लिए हैं. वहीं, शाहीन अफरीदी ने 7 विकेट अपने नाम किया है.
बाबर आजम के पास रिकार्ड बनाने का मौका
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अब तक इस फॉर्मेट में 2,754 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर आजम का औसत 42.36 का रहा है. बाबर आजम अगर इस सीरीज में 246 रन बना पाते हैं तो वह इस फॉर्मेट में 3 हजार रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन जाएंगे. वहीं, ओवरऑल पांचवे खिलाड़ी होंगे.
डेविड मलान और कप्तान मोईन अली हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धियां
इंग्लैंड के खिलाड़ी डेविड मलान ने इस फॉर्मेट में अब तक 39.19 की औसत के साथ 1,411 रन बनाए हैं. इस तरह वह 1,500 रन पूरे करने से महज 89 रन दूर है. साथ ही इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह शाहिद अफरीदी, एविन लुईस, शेन वॉटसन और महेला जयवर्धने से आगे निकल सकते हैं. शाहिद अफरीदी के नाम 1416, एविन लुईस 1423 शेन वॉटसन 1462 और महेला जयवर्धने के नाम 1493 रन दर्ज हैं. वहीं, मोईन अली ने इस फॉर्मेट में 798 रन बनाए हैं. इस तरह 202 रन बनाने के बाद वह 1 हजार रन पूरे कर लेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम-
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आमिर जमाल, अबरार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, शान मसूद और उस्मान कादिरी.
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम-
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, डेविड मलान, विल जैक्स, सैम कर्रन, लियाम डाउसन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, जॉर्डन कॉक्स, फिलिप साल्ट, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, आदिल रशीद, ओली स्टोन, रीस टोप्ली और मार्क वुड.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)