(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने मन की बात में मिताली राज को लेकर कही ये बात, इसी महीने लिया था संन्यास
Mithali Raj record: मिताली राज ने 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वनडे में उन्होंने 50.68 की औसत से 7805 रन, टी20 इंटरनेशनल में 37.52 की औसत से 2364 रन और टेस्ट में 699 रन बनाए.
Mithali Raj Retirement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने आपातकाल, युवाओं, मानसून समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को भी याद किया. 1999 में महिला वनडे में डेब्यू करने वाली मिताली राज ने 8 जून को अपने 23 साल के इंटरनेशनल करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया था.
पीएम में अपने संबोधन में कहा कि मैं आज भारत की सर्वाधिक प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक मिताली राज की भी चर्चा करना चाहूंगा. उन्होंने इसी महीने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, जिसने कई खेल प्रेमियों को भावुक कर दिया है. मैं, मिताली को उनके भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.
To be appreciated by our beloved and respected Hon’ble Prime Minister of India Shri @narendramodi ji is always special, especially on the day I made my International debut.
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 26, 2022
Thank you so much for your kind wishes Sir 🙏 https://t.co/TsWEMnKLAw
मिताली का इंटरनेशनल करियर
मिताली राज ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान वनडे में उन्होंने 50.68 की औसत से 7805 रन, टी20 इंटरनेशनल में 37.52 की औसत से 2364 रन और टेस्ट में 699 रन बनाए. मिताली लंबे समय तक भारत की कप्तान भी रहीं. मिताली राज उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में शतक लगाया है. 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में मिताली ने नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें...
IND vs IRE: भारत की 'बी' टीम से खेलने को लेकर आयरलैंड के कप्तान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा