पीएम मोदी की चाहत, क्रिकेट से बदले भारत और नेपाल के रिश्ते
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभवत: पहली बार अपनी कुटनीति में इंडियन प्रीमियर लीग को शामिल किया है.
![पीएम मोदी की चाहत, क्रिकेट से बदले भारत और नेपाल के रिश्ते prime minister narendra modi bats for cricket for boosting india nepal partnership पीएम मोदी की चाहत, क्रिकेट से बदले भारत और नेपाल के रिश्ते](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/05/o6zoADzoue.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभवत: पहली बार अपनी कुटनीति में इंडियन प्रीमियर लीग को शामिल किया है. दो दिन के दौरे पर नेपाल गए पीएम मोदी ने दोनों देश के बीच संबधों को मजबूत करने के लिए क्रिकेट खासतौर पर आईपीएल का जिक्र किया.
शुक्रवार को नेपाल यात्रा की कल शुरूआत करने वाले मोदी ने भविष्य में दोनों देशों को जोड़ने में खेलों की भूमिका बढाने की पैरवी की. उन्होंने कहा ,‘‘आज हम क्रिकेट के जरिए जुड़े हैं क्योंकि एक नेपाली लड़का इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहा है.’’
मोदी का इशारा दिल्ली डेयरडेविल्स के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने की तरफ था जो आईपीएल खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं. 17 साल के लेग स्पिनर लामिछाने 2016 अंडर 19 विश्व कप में कामयाब रहे थे जिसमें नेपाल आठवें स्थान पर रहा था. उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रूपये की बेस प्राइज पर अपने साथ जोड़ा. हालाकि इस सीजन में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है.
मोदी ने यहां उनके सम्मान में आयोजित एक समारोह में कहा ,‘‘क्रिकेट के जरिए लोगों के बीच आपसी संबंध मजबूत होंगे. उम्मीद है कि ऐसे और भी खेल हैं जिनके जरिये हम आपस में जुड़ सकते हैं.’’
अपने मोबाईल पर क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए डाउनलोड करें - एंड्रॉयड के लिए, आईओएस के लिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)