Team India Meeting With PM Modi: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी की ओर से टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर की गई. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवार से भी मुलाकात की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पीएम के हाथों में टी20 विश्व कप का खिताब भी सौंपा.
दरअसल पीएम मोदी के एक्स हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की गई हैं. ये भारतीय टीम से मुलाकात के दौरान की हैं. पीएम ने टीम इंडिया के लिए लिखा, ''चैंपियंस के साथ बेहतरीन मुलाकात हुई. वर्ल्ड कप विनिंग टीम का 7, लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया गया. इस दौरान यादगार बातें हुईं.'' प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद उनके परिवार के लोगों से भी मुलाकात की. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की गई हैं.
बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्ना और सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीम इंडिया की जर्सी सौंपी. इस जर्सी का नंबर 1 था और इस पर नमो लिखा हुआ था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है.
यह भी पढ़ें : Photo: रोहित-द्रविड़ ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सौंपी ट्रॉफी, चैंपियंस ने जीता देश का दिल