Team India Champion T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया है. भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम के खिलाड़ियों से बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने विराट कोहली से स्पेशल बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया हैंडल से विराट की एक दिलचस्प तस्वीर भी शेयर की है. इसमें वे कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ दिलचस्प कैप्शन भी लिखा गया है.


दरअसल कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. कोहली ने टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद कहा कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसी वजह से कोहली के स्पेशल पोस्ट शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आपसे बात करके खुशी हुई. आपने फाइनल में जिस तरह की पारी खेली, उसी तरह से भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है. आप हर फॉर्मेट में चमके हैं. टी20 क्रिकेट में आपकी कमी खलेगी. लेकिन मुझे यकीन है कि आप नई पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे.''


कोहली का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में यादगार पारी खेली. कोहली ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए. कोहली की इस पारी की बदौलत भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी.


बता दें कि रोहित और कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ये दोनों प्लेयर शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर रहे. कोहली ने 125 मुकाबलों में 4188 रन बनाए. इस दौरान 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं.


 






यह भी पढ़ें : Team India Champion: पिच की मिट्टी खाई और गाड़ दिया तिरंगा, रोहित का यह अंदाज रुला देगा, देखें वीडियो