PM Modi On Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक और इतिहास रच दिया है. दरअसल, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. डायमंड लीग 2022 के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंककर खिताब अपने नाम किया. साथ ही यह पहली बार है जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने डायमंड लीग का खिताब का खिताब जीता हो. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के डायमंड लीग 2022 का खिताब जीतने पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है.


पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को दी बधाई


नीरज चोपड़ा के डायमंड लीग 2022 का खिताब जीतने पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक बार फिर से इतिहास रचने और डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होने पर बधाई. पीएम ने आगे लिखा कि आपने गजब का समर्पण और निरंतरता दिखाई है. नीरज चोपड़ा की लगातार सफलता भारतीय एथलीटों को नई दिशा दे रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले नीरज चोपड़ा साल 2017 और 2018 में नीरज डायमंड लीग फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन वह खिताब नहीं जीत सके थे. नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2017 में 7वें नंबर पर रहे थे, जबकि डायमंड लीग 2018 में चौथे नंबर पर रहे थे.






फाइनल में खराब शुरूआत के बाद शानदार वापसी


गौरतलब है कि डायमंड लीग 2022 का आयोजन ज्यूरिख में किया गया. डायमंड लीग 2022 के फाइनल में नीरज चोपड़ा की शुरूआत खराब रही, लेकिन बाद में इस खिलाड़ी ने शानदार वापसी की. उन्होंने अपने दूसरे थ्रो में ही इतिहास रचते हुए 88.44 मीटर दूर भाला फेंककर सभी खिलाड़ियों पर बढ़त बना ली. उनके इस दूरी को कोई भी खिलाड़ी बीट नहीं कर पाया. नीरज ने इसके बाद अपने  तीसरे प्रयास में नीरज ने 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंक इतिहास रच दिया.


ये भी पढ़ें-


Diamond League 2022: ओलंपिक के बाद डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, फाइनल जीतने वाले बने पहले भारतीय


SL vs PAK: एशिया कप में आज होगी श्रीलंका और पाकिस्तान में भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन