PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कोहली से लेकर रैना तक इन खिलाड़ियों ने दी बधाई, शेयर की खास फोटो
PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश और दुनिया की तमाम हस्तियां उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रही हैं. सुरेश रैना ने एक खास फोटो ट्वीट की है.
PM Narendra Modi Birthday Virat Kohli Suresh Raina: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें देश और दुनिया की तमाम हस्तियों ने बधाई दी. इसी क्रम में क्रिकेट जगत के लोगों ने भी पीएम मोदी को बर्थडे विश किया. महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना और युवराज सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दीं.
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सचिन समेत कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी. सचिन ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन पर बधाई. आप खुश और स्वस्थ रहें.'' रैना पीएम मोदी के साथ फोटो ट्वीट की और लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपकी दीर्घायु की कामना करता हूं.'' कोहली, मिताली राज और युवराज सिंह ने भी ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से देश में चीते लाए गए हैं. इन्हें कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री खुद मौजूद रहे. वे फोटो क्लिक करते दिखाई दिए.
Wishing our Hon. Prime Minister @narendramodi ji, a very happy birthday. Wishing you strength, happiness and good health.
— Virat Kohli (@imVkohli) September 17, 2022
Happy Birthday to our Hon'ble PM Shri @narendramodi ji!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 17, 2022
Wishing you the best of health & happiness.
Warm birthday wishes to our honourable Prime Minister @narendramodi ji. May you have a long life and our country prospers under your great leadership. Jai Hind 🇮🇳🙏 #HappyBirthdayModiji
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 17, 2022
@PMOIndia pic.twitter.com/qOxri09suo
A very happy birthday to our Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji. Under his astute leadership 🇮🇳 has seen massive growth & development. His dynamic leadership & his amazing ability to connect with people from all walks of life is truly inspiring. Praying for his good health always. pic.twitter.com/fRyzvvDxOJ
— Mithali Raj (@M_Raj03) September 17, 2022
Birthday greetings to our honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji. My best wishes for your good health and success 🙏🏻 @narendramodi @PMOIndia @narendramodi_in #HappyBirthdayModiji
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 17, 2022
यह भी पढ़ें : Virat Kohli को सलामी बल्लेबाज की भूमिका देने पर हो रही थी बातचीत, गौतम गंभीर ने इन पांच शब्दों में खत्म कर दी डिबेट
Ravindra Jadeja के चोटिल होने से Team India को क्या हुआ सबसे बड़ा नुकसान, जयवर्धने ने बताया