World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल खेला जा रहा है. वहीं, इस मैच के मिड इनिंग ब्रेक के दौरान फैंस को फेमस म्यूजिक कंपोजर प्रितम चक्रबर्ती और जोनिता गांधी के परफॉर्मेंस ने मंत्रमुग्ध कर दिया. इन दोनों के अलावा नकाश अजीज, अमित मिश्रा, आकाश सिंह और तुषार जोशी ने अपने जलवा बिखेरा. साथ ही फैंस को शानदार लेजर शो देखने का मौका मिला.


सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल


सोशल मीडिया पर मिड इनिंग ब्रेक परफॉर्मेंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को इन सितारों का वीडियो खूब पसंद आ रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






ऑस्ट्रेलिया के सामने है 241 रनों का लक्ष्य...


इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34 ओवर के बाद 3 विकेट पर 185 रन है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया को 16 ओवर में 56 रनों की दरकार है. इस वक्त ट्रेविस हेड और मार्नस लबुशेन क्रीज पर हैं. ट्रेविस हेड और मार्नस लबुशेन के बीच 162 गेंदों पर 138 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ट्रेविस हेड 95 गेंदों पर 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का लगाया है. मार्नस लबुशेन ने 2 चौकों की मदद से 82 गेंदों पर 41 रन बनाए हैं.


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 240 रन बनाए. भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.


ये भी पढ़ें-


Air Show In IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय वायुसेना के विमानों से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ऐसा रहा एयर शो का रोमांच


IND vs AUS Final: रोहित अपनी अल्टीमेट ट्रिक से कपिल देव और धोनी की लिस्ट में होंगे शामिल, टीम इंडिया को बनाएंगे चैंपियन!