IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लग सकता है. टीम इंडिया के ओपनर पृथ्वी शॉ ने बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पृथ्वी शॉ के बाएं पैर में सूजन है. ऐसे में पृथ्वी शॉ के दूसरे टेस्ट में खेलने पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है.


न्यूजीलैंड दौरे पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में जगह दी गई है. अगर पृथ्वी शॉ शनिवार को होने वाले मैच तक ठीक नहीं होते हैं तो उनकी जगह शुभमन गिल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. हालांकि पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी शुभमन गिल को टीम में शामिल करने की मांग हो रही है.


पृथ्वी शॉ ने पिछले टेस्ट से करीब 1.5 साल बाद टीम में वापसी की. पृथ्वी शॉ पहले टेस्ट में कोई कमाल नहीं दिखा पाए और उन्होंने दोनों पारियों में 33 रन बनाए. पहली पारी में 16 के स्कोर पर शॉ को टिम साउदी ने आउट किया, जबकि दूसरी पारी में वह 14 के स्कोर पर बोल्ट की गेंद पर आउट हुए.


कोहली कर चुके हैं बचाव


पहले मैच में पृथ्वी शॉ के फेल होने के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने उनका बचाव किया है. विराट कोहली ने बुधवार को कहा था कि पृथ्वी शॉ नेचुरल स्ट्रोक मेकर हैं और टीम ने उन्हें खुलकर खेलने की पूरी छुट दे रखी है. कोहली के इस बयान से साफ है कि अगर शॉ फिट रहते हैं तो दूसरे टेस्ट में उनका खेलना तय है. शॉ के फिट रहने की स्थिति में शुभमन गिल का टेस्ट डेब्यू करने का इंतजार और ज्यादा बढ़ सकता है.


IND Vs NZ: दूसरे टेस्ट से पहले पिच को लेकर हुआ विवाद, BCCI ने उठाए ये सवाल