एक्सप्लोरर
Advertisement
रोहित शर्मा के वनडे टीम से बाहर होने बाद विराट ने कहा- 'पृथ्वी शॉ करेंगे ओपनिंग'
भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया. अब दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी और इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टे
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि चोटिल शिखर धवन के स्थान पर वनडे टीम में शामिल किए गए पृथ्वी शॉ को बुधवार को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले वनडे मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा और वह पारी की शुरुआत करेंगे. कोहली ने यह भी कहा कि शानदार फार्म में चल रहे लोकेश राहुल मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सम्भालेंगे.
कोहली ने कहा, "रोहित का वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. वनडे में पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करेंगे जबकि लोकेश राहुल को मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी. हम चाहते हैं कि वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सम्भालें."
भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया. अब दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी और इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को टीम की घोषणा की गई. पिंडली की चोट के कारण रोहित टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली है.
रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए पांचवें टी-20 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. इसके कारण वह टेस्ट तथा वनडे टीम से बाहर हो गए हैं. रोहित के स्थान पर मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में जगह मिली है. मयंक टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं.
इस टीम में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी जगह मिली है, लेकिन उनका खेलना या ना खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है. इशांत को दिल्ली में रणजी मैच के दौरान चोट लगी थी. टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी जगह मिली है. इसी तरह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
रेसिपी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion