IND vs SL T20 Series: भारतीय टीम अगले महीने यानी जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली सीरीज़ खेलेगी. इस टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले सकते हैं. इस टीम में मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली का बाहर होना तय लग रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी चोट के चलते टीम से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
पृथ्वी शॉ-राहुल त्रिपाठी को मिलेगा मौका
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में ओपनर बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को मौका मिलना तय माना जा रहा है. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अपना पहला और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2021 में खेला था. अब एक बार फिर उन्हें भारत की टी20 टीम में जगह मिल सकती है. पृथ्वी शॉ आईपीएल में 147.45 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. ऐसे में बतौर ओपनर वह टीम इंडिया में अपना रोल बखूबी अदा कर सकते हैं.
शॉ ओपनिंग पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. पृथ्वी शॉ को टीम में केएल राहुल की जगह मौका दिया जा सकता है. घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. शॉ पिछले कुछ दिनों में अपनी फिटनेस पर भी लगातार काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 के बाद से अपना करीब 7-8 किलो वज़न घटाया है.
वहीं राहुल त्रिपाठी इस सीरीज़ में विराट कोहली की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं. कोहली को इस सीरीज़ के लिए आराम दिया जा सकता है. ऐसे में राहुल त्रिपाठी इस बार अपना डेब्यू कर सकते हैं. राहुल त्रिपाठी कई मौकों पर टीम में शामिल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. सबसे पहले उन्हें 2022 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उस सीरीज़ में वह डेब्यू नहीं कर सके थे.
ये भी पढ़ें...