Sarfaraz Khan और Prithvi Shaw पर हुई अवॉर्ड की बारिश! जानिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने किस-किस उपलब्धि पर दिया खिताब
Prithvi Shaw and Sarfaraz Khan: पृथ्वी शॉ और सरफराज़ खान को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कुल 14 अवॉर्ड्स से नवाज़ा. आइए जानते हैं उन्हें किस उपलब्धि के लिए यह खिताब दिए गए.
Prithvi Shaw and Sarfaraz Khan: मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सरफराज़ खान पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Cricket Association) ने अवॉर्ड्स की बरसात कर दी है. दोनों को तमाम तरह के खिताबों से नवाज़ा गया. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की अवॉर्ड सेरेमनी में पृथ्वी शॉ को कुल 9 और सरफराज़ खान को 5 अवॉर्ड्स दिए गए. 6 जनवरी को एमसीए (MCA) की ओर से एमसीए क्लब, बीकेसी में इस अवॉर्ड सेरेनमी को आयोजित किया गया.
पृथ्वी शॉ ने जीते 9 अवॉर्ड्स
पृथ्वी शॉ को इस अवॉर्ड सेरेमनी में कुल 9 अवॉर्ड्स नवाज़ा गया. शॉ लंबे वक़्त से मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन अवॉर्ड्स को जीतने के बाद शॉ ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं बस चहाता हूं कि लोग ऐसा महसूस करें कि उन्होंने ज़िंदगी में कुछ बड़ा हासिल कर सतके हैं. हस सभी मुश्किल वक़्त से गुजरते हैं. आपको खुद पर यकीन करना चाहिए. अगर आप यकीन करते हैं तो आप उसे पा लेंगे.”
सरफराज़ खान ने जीते पांच अवॉर्ड्स
मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ सरफराज़ खान को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन कुल 5 अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया. इसमें उन्हें 2021-22 रणजी सीज़न में सबसे तेज़ शतक लगाने के लिए, 2021-22 सीज़न में सर्वाधिक रन बनाने के लिए, 2019-20 सीज़न में सर्वाधिक रनों के लिए, 2019-20 में रणजी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए और 2021-22 में रणजी क्रिकेटर ऑफ दे ईयर के लिए अवॉर्ड से नवाज़ा गया.
गौरतलब है कि सरफराज़ खान और पृथ्वी शॉ के अलावा धवल कुलकर्णी को भी इस सेरेमनी में तमाम अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया. कुलकर्णी को ने भी यहां कुल 7 अवॉर्ड जीते. तीनों ही खिलाड़ी ने मिलकर कुल 21 अवॉर्ड्स जीते. वहीं सरफराज़ खान बीती कुछ पारियों में शानदार लय में दिखाई दिए है. उन्होंने अपनी पिछली 22 पारियों में 134.64 की औसत से 2289 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 9 शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने तीन बार 200 का और एक बार 300 का आंकड़ा भी छुआ है.
ये भी पढ़ें...