IPL 2021: धवन-शॉ करेंगे ओपनिंग, जानें दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. जानिए इस मैच में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन को शुरू होने में अब सिर्फ पांच दिन रह गए हैं. आईपीएल 2021 का पहला मैच 09 अप्रैल को खेला जाएगा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. दिल्ली के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे में चोट के कारण इस सीज़न में नहीं खेलेंगे. ऐसे में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करे नज़र आएंगे. जानिए इस मैच में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
धवन-शॉ करेंगे ओपनिंग, तीन नंबर पर खेल सकते हैं स्मिथ
दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को अपनी टीम में शामिल किया है. उनका पहले मैच में खेलना तय है. इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे. हालांकि, स्मिथ तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. क्योंकि शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का ओपनिंग करना तय है.
इसके बाद अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, सैम बिलिंग्स और मार्कस स्टोइनिस मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी आर अश्विन और अमित मिश्रा के कंधो पर रहने की उम्मीद है. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा और उमेश यादव की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है.
खिलाड़ियों को रोटेट करती रहेगी दिल्ली
इस सीज़न दिल्ली की बेंच काफी मज़बूत दिख रही है. उसके पास लगभग हर क्रम के खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद हैं. शिमरन हेटमायर, क्रिस वोक्स, एनरिक नॉर्टजे और टॉम कर्रन के रूप में बेंच पर शानदार विदेशी खिलाड़ी रहेंगे. वहीं भारतीय खिलाड़ियों की भी अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है.
अक्षर पटेल की खलेगी कमी
दिल्ली को शुरुआती कुछ मैचों में ऑलराउंडर अक्षर पटेल की कमी खल सकती है. हालांकि, टीम में अश्विन और अमित मिश्रा के रूप में बेहतरीन स्पिनर्स मौजूद हैं, लेकिन अक्षर के होने से टीम को काफी संतुलन मिलता है. बता दें कि अक्षर पटेल फिलहाल कोरोना से संक्रमित हैं और वह कब दोबारा टीम के साथ जुड़ेंगे, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा और उमेश यादव.
यह भी पढ़ें-