(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prithvi Shaw County Championship: काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए UK पहुंचे पृथ्वी शॉ, 4 अगस्त को खेलेंगे डेब्यू मैच
County Championship: भारतीय टीम में अपनी वापसी कोशिश में लगे युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में काउंटी टीम नॉर्थहैम्टनशायर टीम की तरफ से खेलने के लिए यूके पहुंच गए हैं.
Prithvi Shaw County Debut On 4 August: भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जो पिछले काफी समय से टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं अब वह काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आयेंगे. पृथ्वी शॉ काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू 4 अगस्त को नॉर्थहैम्टशायर टीम की तरफ से करेंगे, जिसमें वह रॉयल लंदन वन-डे टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आयेंगे.
पृथ्वी शॉ के इंग्लैंड पहुंचने की जानकारी नॉर्थहैम्पटशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (NCCC) के चीफ एक्जीक्यूटिव रे पायने ने अपने बयान के जरिए दी, उन्होंने क्लब की तरफ से जारी अपने बयान में कहा कि मुझे इस बात की जानकारी देते हुए काफी खुशी हो रही है कि पृथ्वी शॉ यूके पहुंच गए हैं और वह 4 अगस्त को होने वाले हमारे वन-डे टूर्नामेंट के मुकाबले में खेलते हुए नजर आयेंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से पहले ही पृथ्वी शॉ को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया था. इसी कारण वह इस समय चल रही देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए नहीं दिखाई दिए. इससे पहले शॉ ने दिलीप ट्रॉफी में जरूर खेला था, लेकिन उसमें उनके बल्ले से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था.
इस सीजन भारत की तरफ से खेलने वाले चौथे खिलाड़ी
पृथ्वी शॉ काउंटी क्रिकेट के साल 2022-23 के सीजन में हिस्सा बनने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स, नवदीप सैनी ने वॉस्टरशायर, अर्शदीप सिंह ने केंट की तरफ से खेला है. शॉ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी. लेकिन इसके बाद वह अब अब तक सिर्फ 4 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला है. अजिंक्य रहाणे को भी आगामी रॉयल लंदन वन-डे टूर्नामेंट में लीसेस्टरशायर काउंटी टीम से खेलना था, लेकिन उन्होंने क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें...