Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ को मिली 'लाइफलाइन', विजय हजारे ट्रॉफी से पत्ता कटने के बाद इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर
Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए मुंबई की टीम में जगह नहीं मिली थी. अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शॉ से दूसरे टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा है.
Prithvi Shaw Police Shield Trophy: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. शॉ को शनिवार (21 दिसंबर) से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम में शामिल नहीं किया गया, जिसके बाद उनके करियर पर सवाल उठने लगे. लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे शॉ का घरेलू क्रिकेट से भी पत्ता कटता हुआ दिख रहा है. इसी बीच उन्हें एक बड़ी 'लाइफलाइन' मिली है. शॉ से विजय हजारे ट्रॉफी की जगह दूसरी टॉफी में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पृथ्वी को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने पुलिस शील्ड टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा गया है, जिसके लिए वह राजी भी हो गए हैं. एमसीए चाहता है कि पृथ्वी एक बार फिर मुंबई के लिए क्रिकेट खेलें. एमसीए पृथ्वी के करियर को दोबारा सही ट्रैक पर लाने की कोशिश में लग गया है.
टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी शनिवार (21 दिसंबर) से होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, शॉ टूर्नामेंट का पहला मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन उन्होंने एमसीए से बाकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की बात कही है. बता दें कि टूर्नामेंट में मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर दो दिवसीय मैच होंगे.
एमसीए के सचिव अभय हडप ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "पृथ्वी शॉ को मुंबई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष संजय पाटिल ने पुलिस शील्ड में मुंबई कोल्ट्स टीम के लिए खेलने के लिए कहा है, जो आज से शुरू हो रही है. वह शनिवार को होने वाले पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जबकि शॉ अगले शनिवार से पुलिस शील्ड में खेलने के लिए तैयार हैं. हम चाहते हैं कि वह दोबारा मुंबई के लिए खेलें."
शानदार पारी के बाद हुए ड्रॉप
गौरतलब है कि शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई के लिए 49 रनों की अहम पारी खेली थी. इसके बावजूद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी से ड्रॉप कर दिया गया. हालांकि सैयद मुश्ताक अली में शॉ का ओवरऑल प्रदर्शन ज्यादा कुछ खास नहीं था.
ये भी पढ़ें...
IPL 2025 में यह खिलाड़ी होगा KKR का कप्तान! अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर को नहीं मिलेगी कमान