IPL 2022 के लिए रिटेन किए जाने पर पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे का पहला रिएक्शन आया सामने, जानिए क्या कहा
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीज़न से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे को रिटेन किया है.
Delhi Capitals Retained Players IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के लिस्ट जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे को रिटेन किया है. अब रिटेन होने के बाद शॉ, अक्षर और एनरिक का पहला रिएक्शन सामने आया है.
इन तीनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए जाने पर खुशी जताई है. जेएसडब्ल्यू और जीएमआर के सह-स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को बताया कि बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 2022 आईपीएल सीजन से पहले बरकरार रखा गया है.
दिल्ली द्वारा रिटेन किए जाने के बाद अक्षर पटेल ने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेरा सफर बहुत खास रहा है. मुझ पर इतना भरोसा और विश्वास दिखाने के लिए मैं दिल्ली कैपिटल्स परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं आगामी सीजन में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं."
वहीं पृथ्वी शॉ ने कहा, "2018 से फ्रेंचाइजी के साथ मेरा एक अद्भुत सफर रहा है और उन्होंने मेरे हर उतार-चढ़ाव में समर्थन किया है, जिसके लिए मैं आभारी हूं. विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद."
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन किए जाने के बाद कहा, "दिल्ली के साथ मेरी एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और मैंने टीम के सभी खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा है. टीम का माहौल भी पिछले दो सीजन से शानदार रहा है. मैं फिर टीम की ओर से खेलने के लिए उत्साहित हूं."