एक्सप्लोरर
Advertisement
पृथ्वी शॉ की मैदान पर शानदार वापसी, असम के खिलाफ जड़ी फिफ्टी
डोपिंग बैन झेलने के बाद शॉ की टीम में वापसी हुई है.
मुंबई: युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दमदार वापसी करते हुए सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से असम के खिलाफ अर्धशतक लगाया. शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और महज 32 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्हें हाल ही में मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था.
20 वर्षीय बल्लेबाज पर डोपिंग के कारण 30 जुलाई को आठ महीनों का बैन लगाया था और वह रविवार को दोबारा खेलने के लिए उपलब्ध हुए. मुंबई ने गुरुवार को मुश्ताक अली के दो मैच और फिर सुपर लीग स्टेज के लिए टीम की घोषणा की थी. यह मुंबाई का आखिरी लीग मैच है.
पृथ्वी ने इससे पहले अभ्यास करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा भी था, "मैं आज 20 साल को हो गया हूं. मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आपके सामने पृथ्वी 2.0 हो. आप सभी की शुभकामनाओं और समर्थन के लिए शुक्रिया. मैं जल्दी लौटूंगा."
शॉ ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें 1 शतक और 1 अर्धशतक समेत 237 रन बना चुके हैं. आईपीएल में भी पृथ्वी शॉ 25 मैच खेल चुके हैं 598 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ के नाम आईपीएल में चार अर्धशतक हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement