नई दिल्ली: बीती रात श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने आईपीएल सीज़न 11 में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. दिल्ली ने केकेआर को 55 रनों से हराकर अपने एक नए आगाज़ का संदेश सुना दिया.


इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की पारी की जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन इस मैच में ऐसा चमकता हुआ सितारा भी रहा, जो अभी उग ही रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ की. पृथ्वी ने बीती रात एक ऐसा कारनामा कर दिखाया कि आईपीएल इतिहास में रिकॉर्ड बन गया.


पृथ्वी शॉ आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने के मामले में संजू सैमसन के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं. बीती रात शॉ ने 44 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की.


पृथ्वी शॉ अभी 18 साल 169 दिन के हैं, इससे पहले बिल्कुल इतनी ही उम्र में संजू सैमसन ने भी आईपीएल का पहला अर्धशतक लगाया था. हालांकि सैमसन ने साल 2013 में ये कारनामा किया था. जिसके बाद पांच सालों में ये पहला मौका है कि कोई बल्लेबाज़ इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सका हो.


अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान शॉ ने अभ तक इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने खुद को साबित करते हुए बेजोड़ बल्लेबाज़ी की है.