Prithvi Shaw Case: सपना गिल समेत 4 आरोपियों को मिली जमानत, पृथ्वी शॉ से हाथापाई का है आरोप
Prithvi Shaw Brawl Case: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ से मारपीट के मामले में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल को 20 फरवरी की शाम मुंबई की एक अदालत ने जमानत दे दी है.
Prithvi Shaw Brawl Case: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के साथ कुछ दिन पहले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल ने मारपीट की थी. इस मामले में सपना गिल को पहले अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था, लेकिन इसके बाद अब उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया साथ मामले में दोषी 3 अन्य लोगों को भी जमानत दे दी गई है. पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष यादव द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद ओशिवारा पुलिस ने सपना गिल समेत 7 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
सभी पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (143, 148, 149, 384, 437, 504, 506) की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किया गया था. 15 फरवरी को भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के सांताक्रुज डिनर करने के लिए गए हुए थे. उस रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ पहले से ही सपना गिल मौजूद थीं जो वहां पर पार्टी कर रहीं थीं.
इसके बाद जब पृथ्वी उस रेस्टोरेंट में पहुंचे तो सपना के कुछ दोस्त उनके साथ सेल्फी लेने लगे ऐसे में पृथ्वी ने उन्हें यह सब करने से मना किया. शॉ के मना करने पर सपना और उनके दोस्त काफी ज्यादा गुस्सा हो गए और उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद पृथ्वी शॉ उस रेस्टोरेंट से चले गए ताकि विवाद अधिक ना बढ़े लेकिन सपना के दोस्तों ने उनका पीछा करते हुए सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सभी को घटना का अंदाजा हुआ जिसमें सपना पृथ्वी के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आईं थीं.
आखिर कौन हैं सपना गिल?
सपना गिल को लेकर बात की जाए तो वह चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने के साथ उन्होंने कुछ भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ भी काम किया. सपना के सोशल मीडिया पर 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह बतौर मॉडल भी काम करती हैं.
यह भी पढ़ें :