Prithvi Shaw on Comeback: हाल ही में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की टीम इंडिया में वापसी हुई थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में खेली गई टी20 सीरीज में उन्हें भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि वह प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए थे. पूरे डेढ़ साल से ज्यादा समय के बाद उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिला था. वह आखिरी बार जुलाई 2021 में इंटरनेशनल मैच खेले थे. इतने लंबे समय तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर अब पृथ्वी शॉ ने चुप्पी तोड़ी है.
न्यूज-24 के साथ बातचीत में पृथ्वी शॉ ने कहा है, 'मुझे टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड में वापसी पर बहुत अच्छा लगा था. फिर से उन खिलाड़ियों के साथ मिलना, ट्रेनिंग करना. मैंने इन सब को काफी एंजॉय किया. हां मुझे खेलने का मौका जरूर नहीं मिला लेकिन टीम में वापसी करना ही बहुत मायने रखता है.'
'मैं मौकों की तलाश में रहूंगा'
पृथ्वी शॉ ने कहा, 'यह सब उन (टीम प्रबंधन) पर निर्भर करता है कि कब खिलाना है, कब नहीं खिलाना है. मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं क्योंकि शायद वह उस शख्स को थोड़ा और वक्त देना चाहते होंगे. मुझे इसका पछतावा नहीं है. मैं लगातार मौकों की तलाश में रहूंगा क्योंकि मेरे पास अपने लक्ष्यों की एक सूची है और मैं उन्हें टीम इंडिया के साथ हासिल करना चाहता हूं.'
'कई बार लगा कि टीम इंडिया में क्यों नहीं हूं'
लंबे समय तक टीम में वापसी नहीं होने के सवाल पर शॉ ने कहा, 'मुझे लगता है मैं ज्यादा रन नहीं बना पा रहा था, इसीलिए यह हुआ. इसके बाद मैंने ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर फोकस किया. मैं रन बनाता रहा. फिर मैंने 319 रन की पारी भी खेली. वह मेरा दिन था और मुझे लगा कि मुझे यह मौका जाने नहीं देना चाहिए. कई बार मुझे लगा कि इतनी मेहनत के बाद भी मैं टीम इंडिया में क्यों नहीं हूं लेकिन ठीक है कभी भी देर नहीं होती है.'
यह भी पढ़ें...