शॉ ने वापसी के बाद से अब तक कुल 5 इनिंग्स में 3 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में 53(27), 30(17), 64 (39), 30 (19) और 63 (39) रन बनाए हैं.
बुधवार को उन्होंने मुंबई को एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने में मदद किया. श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने भी इस दौरान अर्धशतक जड़ा. इस दौरान मुंबई ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 243 रन बनाए.
बता दें कि इससे पहले शॉ ने वादा किया था कि वो बेहतरीन तरीके से वापसी करेंगे. ओपनिंग बल्लेबाज डोपिंग के चलते 8 महीनों तक मैदान से दूर था.