(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prithvi Shaw: इंग्लैंड जाते ही चमके पृथ्वी शॉ, धमाकेदार दोहरा शतक जड़ आलोचकों को दिया करारा जवाब
Northamptonshire: नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. पृथ्वी शॉ 131 गेंदों पर 204 रन बनाकर खेल रहे हैं अब तक वह अपनी पारी में 25 चौके और 8 छक्के जड़ चुके हैं.
Prithvi Shaw In Royal London One-Day Cup: पिछले दिनों क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने काफी सुर्खियां बटोरी. दरअसल, पृथ्वी शॉ और सपना गिल विवाद सोशल मीडिया पर छाया रहा. वहीं, आईपीएल 2023 भी पृथ्वी शॉ के लिए निराशाजनक रहा. लेकिन अब पृथ्वी शॉ के फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इस वक्त पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में रॉयल लंदन कप खेल रहे हैं. रॉयल लंदन वनडे कप में पृथ्वी शॉ नॉर्थहैम्पटनशायर का हिस्सा हैं. अब इस खिलाड़ी ने शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने जड़ा शानदार शतक
रॉयल लंदन वनडे कप में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. खबर लिखे जाने तक पृथ्वी शॉ 131 गेंदों पर 204 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक वह अपनी पारी में 24 चौके और 8 छक्के जड़ चुके हैं. गरौतलब है कि पिछले दिनों पृथ्वी शॉ ने रॉयल लंदन कप वनडे कप में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए अपना डेब्यू किया था. बहरहाल, इस शानदार पारी के बाद पृथ्वी शॉ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
This is just incredible batting. 🔥
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) August 9, 2023
Prithvi Shaw goes to 150! 💪
It took him 22 balls to go from 100 to 150. 🤯 pic.twitter.com/F3bVZrGaG4
पृथ्वी शॉ ने बल्ले से दिया अपने आलोचकों को करारा जवाब
सोशल मीडिया फैंस लगातार पृथ्वी शॉ की शानदार पारी की तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो नॉर्थहैम्पटनशायर के कप्तान लेविस मैकमनस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यह मुकाबला काउंटी ग्राउंड नॉर्थहैम्पटनशायर में खेला जा रहा है. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन पृथ्वी शॉ के लिए बेहद निराशाजनक रहा था. वहीं, इसके बाद सपना गिल विवाद के कारण पृथ्वी शॉ को काफी आलोचना झेलनी पड़ी ती, लेकिन अब इस बल्लेबाज ने अपने खेल से आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का एलान हुआ, बाबर आजम समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह