IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. टीम इंडिया के ओपनर पृथ्वी शॉ अब पूरी तरह ठीक हैं और वह दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे. पृथ्वी शॉ के फिट होने की जानकारी इंडियन टीम के कोच रवि शास्त्री ने दी है. हालांकि ईशांत शर्मा का टखने की चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
बुधवार को पृथ्वी शॉ ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया था. इसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि पृथ्वी शॉ दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर हो सकते हैं. पृथ्वी शॉ के बाहर होने की स्थिति में बैकअप ओपनर शुभमन गिल को डेब्यू करने का मौका मिलता. लेकिन अब शॉ के फिट होने के बाद साफ हो गया है कि शुभमन गिल को डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा.
रवि शास्त्री ने बताया है कि पृथ्वी शॉ अब पूरी तरह से फिट हैं और उन्होंने शुक्रवार सुबह प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया है. हालांकि पहले टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ निशाने पर आ गए थे. शॉ ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 33 रन बनाए थे. लेकिन विराट कोहली ने उनका बचाव करते हुए संकेत दिए थे कि उन्हें आगे टीम में अपने आपको साबित करने का मौका दिया जाएगा.
ईशांत शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर
हालांकि टीम इंडिया को ईशांत शर्मा के बाहर होने के रूप में दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. पहले टेस्ट में ईशांत शर्मा टीम इंडिया के सबसे कामयाब गेंदबाज बने थे और उन्होंने कीवी टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. ईशांत शर्मा टखने की उसी चोट की वजह से बाहर हुए हैं जो उन्हें रणजी मैच खेलते हुए लगी थी. ईशांत शर्म की जगह टीम में उमेश यादव को मौका मिल सकता है.
IND Vs NZ: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से स्टार खिलाड़ी बाहर, इन्हें मिलेगी जगह