2 भारतीय खिलाड़ियों का होने वाला था पृथ्वी शॉ जैसा हाल, फिर BCCI की बात मान संवार लिया करियर
Prithvi Shaw Fitness: पृथ्वी शॉ को अपनी फिटनेस और खराब व्यवहार के चलते मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम में जगह नहीं दी है.
Prithvi Shaw Fitness Issues: पिछले दिनों पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस और खराब व्यवहार के कारण आलोचनाओं में घिरे रहे हैं. वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई के लिए खेलते दिखे थे, लेकिन अब आलम यह है कि उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई के 16 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. महज 25 साल की उम्र में पृथ्वी के करियर में उथल-पुथल मची हुई है और उम्मीद बहुत कम नजर आती है कि उनकी कभी टीम इंडिया में वापसी हो पाएगी. अभी कुछ महीने पहले 2 भारतीय खिलाड़ी भी ऐसी ही परिस्थिति में फंसे थे, लेकिन वो अब अपने करियर को एक नए मुकाम पर ले जाने को प्रतिबद्ध हैं.
2 क्रिकेटरों का पृथ्वी शॉ जैसा हाल
जिन 2 क्रिकेटरों की यहां बात हो रही है, उनके नाम श्रेयस अय्यर और ईशान किशन हैं. अय्यर और किशन 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे. एक तरफ ईशान की नवंबर 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी नहीं हुई है, दूसरी ओर अय्यर को आखिरी बार भारत के लिए जनवरी 2024 में खेलते देखा गया था. वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में खेले थे. दरअसल इसी साल BCCI ने एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत यदि कोई खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ किसी सीरीज में नहीं खेल रहा है तो उसका डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना अनिवार्य होगा.
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ऐसे 2 खिलाड़ी थे, जिन्होंने बीसीसीआई के इस आदेश के बावजूद डोमेस्टिक मैचों को नजरंदाज कर दिया था. नतीजन अय्यर और किशन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था. दोनों खिलाड़ियों ने समय रहते अपने करियर को संवारने का निर्णय लेते हुए डोमेस्टिक मैचों में भाग लेना शुरू किया. अय्यर और किशन ने रणजी ट्रॉफी में क्रमशः मुंबई और झारखंड की टीम के लिए मैच खेले. वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में भी काफी सक्रिय रहे और अब विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
MUM vs KAR: IPL से पहले गरजा CSK स्टार का बल्ला, विजय हजारे ट्रॉफी में खेली ताबड़तोड़ पारी