Prithvi Shaw Gets Hit Wicket In County Debut: भारतीय टीम में अपनी वापसी की राह को आसान करने के लिए काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में खेलने के पहुंचे युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए शुरुआत काफी अजीबोग़रीब रही है. खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने काउंटी में नॉर्थेम्प्टशायर की तरफ से रॉयल लंदन वन-डे कप में खेलने का फैसला किया था.


पृथ्वी शॉ के लिए उनका काउंटी डेब्यू कुछ खास नहीं रहा, नॉर्थेम्प्टशायर के लिए पहले ही मैच में उन्हें बाउंसर गेंद के आगे नतमस्तक होना पड़ा. ग्लॉस्टरशायर के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन की खतरनाक तेज गति से आती हुई बाउंसर गेंद पर शॉ अपना संतुलन नहीं संभाल सके और स्टंप पर खुद ही बल्ला मार लिया.


पॉल वैन मीकरन की इस बाउंसर गेंद पर पृथ्वी शॉ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद उनके सिर के ऊपर से तेजी से निकल गई और इसी दौरान वह अपना संतुलन भी गंवा बैठे और विकेट पर बैट को मार दिया. शॉ ने काउंटी में अपने डेब्यू मैच में 34 रनों की पारी खेली.






वॉर्म-अप मैच में दिखाया था बल्ले से कमाल


काउंटी क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच से पहले पृथ्वी शॉ को एक वॉर्म-अप मैच खेलने का भी मौका मिला था. इस इंट्रा स्क्वाड मैच में शॉ ने स्टीलबैक्स के खिलाफ आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेली थी. शॉ के बल्ले से 39 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी देखने को मिली थी. बता दें कि साल 2023 का आईपीएल सीजन पृथ्वी शॉ के लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ था. इसके अलावा उन्हें एशियन गेम्स के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया है. शॉ ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार मुकाबला साल 2021 के श्रीलंका दौरे पर खेला था.


 


यह भी पढ़ें...


Deodhar Trophy 2023: पहले लगाया फाइनल मुकाबले में शतक, फिर विराट कोहली की स्टाइल में इस खिलाड़ी ने मनाया जश्न