खराब फॉर्म के बीच पृथ्वी शॉ को केविन पीटरसन से मिली सलाह, इंग्लिश दिग्गज ने सोशल मीडिया को ठहराया जिम्मेदार?
Prithvi Shaw: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पृथ्वी शॉ को उनकी खराब फॉर्म के बीच खास सलाह दी. पीटरसन ने बताया कि उन्हें वापसी के लिए क्या-क्या करना होगा.
Kevin Pietersen Advice To Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ बहुत ही कम उम्र में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने लगे थे. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने तो उनके अंदर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा की झलक भी देख ली थी. लेकिन वही पृथ्वी इन दिनों शायद अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने शॉ को खास सलाह दी. उन्होंने सोशल मीडिया को लेकर बात की.
बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में शॉ अनसोल्ड रहे थे. उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था. इस प्राइज को देखकर उम्मीद की जा रही थी कि कोई ना कोई उन्हें जरूर खरीद लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब इन तमाम मुश्किलों के बीच पीटरसन ने शाह को सलाह देते हुए कहा कि अगर उनके आसपास में अच्छे लोग हैं, तो उन्हें शाह से कहना चाहिए कि सोशल मीडिया से दूर हो जाए.
पीटरसन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "खेल की कुछ महान कहानियां वापसी की कहानियां हैं. अगर पृथ्वी शॉ के आसपास अच्छे लोग हैं जो उनकी लंबी सफलता की परवाह करते हैं, तो वे उसे बैठाएंगे, उसे सोशल मीडिया से दूर रहने और सुपर फिट होने के लिए अपने पूरे बैकसाइड को ट्रेन करने के लिए कहेंगे. यह उसे वापस सही रास्ते पर ले जाएगा जहां पिछली सफलता वापस आ सकती है."
Some of the greatest sports stories are COMEBACK stories.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) December 3, 2024
If Prithvi Shaw has decent people around him who care about his long term success, they’d sit him down, tell him to get off social media & train his absolute backside off in getting super fit. It’ll get him back into the…
पृथ्वी शॉ खराब फॉर्म से परेशान
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ इन दिनों खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं. वह इन दिनों मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं, जिसमें अब तक उन्होंने पांच मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों में वह दो बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं.
ये भी पढे़ं...
ICC के नए चेयरमैन जय शाह 5 दिसंबर को कर सकते हैं मीटिंग, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी नहीं होगा मुद्दा?