Prithvi Shaw Century Mumbai vs Assam Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: पृथ्वी शॉ लम्बे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें खराब की प्रदर्शन की वजह से आलोचना का शिकार भी होना पड़ा. लेकिन अब पृथ्वी का बल्ला चल पड़ा. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के एक मैच में असम के खिलाड़ी महज 46 गेंदों में शतक जड़ डाला. मुंबई के लिए बैटिंग करते हुए पृथ्वी ने इस मैच में 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था.
असम के खिलाफ चल रहे मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए महज 3 विकेट खोकर 230 रन बनाए. इस दौरान पृथ्वी ने बतौर ओपनर अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने इस मुकाबले में कप्तानी पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया. उनकी धमाकेदार बैटिंग के आगे असम के गेंदबाजों का पसीना छूट गया.
पृथ्वी ने पहले और पांचवें ओवर में कमाल की बैटिंग की. उन्होंने पहले ओवर में लगातार 5 चौकों की मदद से 20 रन बनाए. वहीं पांचवें ओवर में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इस ओवर से उन्हें 26 रन मिले. पृथ्वी के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 30 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए. सरफराज खान 15 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि शिवम दुबे ने छोटी और दमदार पारी खेली. शिवम ने 7 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 17 रन बनाए.
असम के लिए कप्तान मृणमोय दत्ता सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. उन्होंने सिर्फ 2 ओवरों में 41 रन लुटा दिए. रोशन आलम ने 4 ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट लिया. अहमद ने 4 ओवरों में 48 रन देकर एक विकेट लिया. रियान पराग ने 4 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें : Photos: Dhanashree Verma ने वीडियो कॉलिंग के जरिए मनाया करवा चौथा, युजवेंद्र चहल ने ऐसे दिया साथ