(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ 244 रन की पारी खेलने के बाद छाए, इंस्टाग्राम की स्टोरी हो रही हैं वायरल
One-Day Cup: इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप में पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्प्टनशायर के लिए खेलते हुए 244 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के बाद शॉ इंस्टाग्राम पर छा गए.
Prithvi Shaw In One-Day Cup: भारतीय स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में नॉर्थम्प्टनशायर के लिए खेलते हुए वनडे कप टूर्नामेंट में सोमरसेट के खिलाफ 153 गेंदों में 244 रनों की पारी खेली. शॉ बीते कुछ वक़्त से खराब फॉर्म का सामना कर रहे थे, लेकिन अपने इस दोहरे शतक के साथ वे आत्मविश्वास से भर गए होंगे. इस पारी के बाद वे इंस्टाग्राम पर छा गए.
इंस्टाग्राम पर शॉ को लोगों ने खूब बधाईयां दीं, जिसका जवाब उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरीज के ज़रिए दिया. शॉ ने इंस्टा के ज़रिए कई स्टोरी शेयर कीं. शॉ को उनके करीबी लोगों समेत फैंस ने दोहरे शतक के लिए बधाई दी. शॉ की 244 रनों की पारी में 24 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. शॉ ने अपनी इस पारी से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. यहां देखिए शॉ की कुछ इंस्टा स्टोरीज...
शॉ अपना डेब्यू काउंटी सीज़न खेल रहे हैं. हालांकि वे कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इस दोहरे शतक के साथ शॉ ने कहीं न कहीं टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोंका है. वहीं काउंटी के इस मैच में शॉ ने 81 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया था. इसके बाद 129 गेंदों में वो 200 के आंकड़े पर पहुंच गए थे. शाह की इस ताबड़तोड़ पारी की मदद से नॉर्थम्प्टनशायर 415/8 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही.
लिस्ट-ए करियर में लगाया 9वां शतक
बता दें कि यह पृथ्वी शॉ के बल्ले से लिस्ट-ए करियर में 9वां शतक था. शाह वनडे कप टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने. हालांकि शॉ ने लंबे वक़्त लिस्ट-ए के मैच में शतक लगाया. उन्होंने अपना आखिरी लिस्ट-ए शतक विजय हजारे ट्रॉफी में 2020-21 में कर्नाटक के खिलाफ लगाया था, जब शॉ ने 165 रनों की पारी खेली थी. वह टूर्नामेंट का सेमीफाइनल था, जिसमें शॉ मुंबई की कमान संभाल रहे थे.
ये भी पढ़ें...
Stuart Broad: टेस्ट में भी नो बॉल पर मिलनी चाहिए फ्री हिट, इसलिए तेज हुई मांग