पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं.
भारतीय टीम ने मैच से एक दिन पहले ही अपने 12 खिलाड़ियों का एलान कर दिया था. जिनमें से 11 खिलाड़ी आज के पहले टेस्ट में खेलने वाले थे. कप्तान कोहली ने आज 12 खिलाड़ियों में से तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को बाहर किया. जबकि शॉ भारत की तरफ से टेस्ट कैप पहनने वाले 293वें खिलाड़ी हैं.
शॉ 14 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में आ रहे हैं. शॉ की कप्तानी में ही भारत ने इसी साल अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था. शॉ ने पिछले साल इसी मैदान पर रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था और शतक बनाया था. उन्हें इसी मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका मिला है.
टीम इंडिया आज तीन स्पिनर्स के साथ इस मैदान पर उतर रही है. टीम इंडिया में आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में तीन प्रमुख स्पिनर्स टीम का हिस्सा हैं.
वहीं वेस्टइंडीज के लिए सुनील अम्बीरस और शेरमन लुइस टेस्ट पदार्पण कर रहे है. वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान जेसन होल्डर इस मैच में चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह क्रैग ब्रेथवेट टीम की कमान संभाल रहे हैं.
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), केरन पावेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, शॉन डॉवरिच (विकेटकीपर), कीमो पॉल, देवेंद्र बिशू, शेरमन लुइस, शेनन गैब्रिएल, रोस्ट चेज और सुनील अम्ब्रोस.