मुंबई की वनडे टीम में शामिल हुए पृथ्वी शॉ
अपने बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ का चयन मुंबई के वनडे टीम में किया गया है. विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट का आयोजन पांच फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा.
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का एलान- अपने बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ का चयन मुंबई के वनडे टीम में किया गया है. विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट का आयोजन पांच फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा.
मुंबई क्रिकेट संघ ने मंगलवार को वनडे टीम का ऐलान किया. टीम की कप्तानी एक बार फिर आदित्य तारे के हाथों में होगी. मौजूदा अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे शॉ के अलावा टीम में जय बिस्टा, सिद्धेश लाड, सूर्यकुमार यादव और अखिल हर्वेडकर भी हैं.
गेंदबाजी की कमान धवल कुलकर्णी के हाथों में होगी जिन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है. उनके अलावा मध्यम गति के तेज गेंदबाज आकाश पारकर को भी टीम में जगह मिली है. आकाश के लिए रणजी ट्रॉफी काफी यादगार रहा.
रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम खिताब नहीं जीत पाई ऐसे में टीम की नजर फाइनल में जगह बनाने की होगी. मुंबई को ग्रुप सी में रखा गया है जहां उसका पहला मुकाबला पांच फरवरी को मध्य प्रदेश से, दूसरा मुकाबला 6 फरवरी को गुजरात से होगा. टीम 8 फरवरी को अपने तीसरे मुकाबले में तमिलनाडु का सामना करेगी जबकि 9 फरवरी को उसके सामने राजस्थान की टीम होगी. मुंबई का पांचवां मुकाबला 12 फरवरी को गोवा के खिलाफ होगा जबकि छठे मुकाबले में उसका सामना आंध्रा के साथ होगा.
टीम : आदित्य तारे ( कप्तान) , धवल कुलकर्णी, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, अखिल हर्वेडकर, जय बिस्टा, शिवम दुबे, शशांक सिंह, एकनाथ केरकर, आकाश पारकर, ध्रुमिल माटकर, रायस्टन डायस, शम्स मुलानी, शुभम रंजने, शिवम मलहोत्रा, पृथ्वी शॉ