IND vs NZ, Prithvi Shaw: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी हुई है. इस युवा बल्लेबाज ने भारतीय टीम में वापसी पर खुशी जताई है. वहीं, बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ का वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में पृथ्वी शॉ ने कहा कि लंबे वक्त के बाद टीम इंडिय में वापसी के बाद बेहद खुश हूं. उन्होंने कहा कि मेरी वापसी के बाद मेरे चाहने वालों ने मुझे काफी कॉल और मैसेज किए. भारतीय ओपनर ने कहा कि लगातार फोन और मैसेज के बाद मेरा फोन हैंग होने लगा.


पृथ्वी शॉ ने वापसी पर क्या कहा?


पृथ्वी शॉ ने कहा कि मेरी वापसी के बाद मेरे चाहने वालों ने मुझे कफी कॉल और मैसेज करने लगे, उस वक्त मुझे पता नहीं था कि वास्तव में हुआ क्या है या क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि इसके बाद मुझे पता चला कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में मेरी वापसी हुई है. साथ ही मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा कि लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहा. मेरे लिए यह सफर बिल्कुल आसान नहीं था, लेकिन मेरे आसपास के लोगों का काफी साथ मिला. मैं जब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं था, तब से ही लगातार लोगों का साथ मिल रहा है.






'मुझे लगातार लोगों का साथ और प्यार मिलता रहा'


पृथ्वी शॉ ने कहा कि मुझे लगातार लोगों का साथ और प्यार मिलता रहा. उन्होंने कहा कि चाहे टीम इंडिया का हिस्सा रहूं या ना रहूं, लेकिन लोगों का हमेशा साथ मिलता रहा. भारतीय ओपनर ने कहा कि मुझे फैंस के अलावा कोचिंग स्टाफ के लोगों का साथ हमेशा मिलता रहा. बहरहाल, टीम इंडिया में मेरी वापसी हुई है. इस वापसी के बाद काफी खुश हूं. गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज रांची में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया.


ये भी पढ़ें-


Masaba Gupta: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने रचाई दूसरी शादी, जानिए कौन हैं पति सत्यदीप मिश्रा


Babar Azam: एशिया कप में नहीं चला बल्ला, टी20 वर्ल्ड कप में भी रहे फ्लॉप; जानिए फिर कैसे बाबर ने जीता 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड