Prithvi Shaw Out On Duck: पृथ्वी शॉ के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शॉ को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन 2025 में किसी टीम ने नहीं खरीदा. शॉ ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय बल्लेबाज को कोई ना कोई फेंचाइजी अपने साथ जोड़ लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब ऑक्शन में अनसोल्ड होने वाले शॉ इन दिनों खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीरो पर आउट हो गए. 


वह मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं. शॉ का खराब प्रदर्शन उन्हें मुंबई की टीम से बाहर कर सकता है. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में उन्हें मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया था. अनुशासनहीनता के चलते शॉ को रणजी टीम से बाहर किया गया था. अब अगर वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खराब प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें इस टूर्नामेंट में भी मुंबई टीम से बाहर किया जा सकता है. 


टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शॉ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया, लेकिन कोई रन नहीं बना सके. वह ओपनिंग पर बैटिंग के लिए उतरे थे. उन्हें मुकेश चौधरी ने अपना शिकार बनाया था.


आईपीएल के पिछले सीजन कमाए थे करोड़ों


बता दें कि पृथ्वी शॉ ने आईपीएल का पिछला सीजन (IPL 2024) दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. दिल्ली ने शॉ को सीजन के लिए 8 करोड़ रुपये की रकम दी थी. लेकिन इस बार तो उन्हें किसी ने खरीदा भी नहीं. 


पृथ्वी शॉ का आईपीएल करियर 


शॉ ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 79 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 79 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 23.94 की औसत और 147.46 के स्ट्राइक रेट से 1892 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक बनाए, जिसमें हाई स्कोर 99 रनों का रहा.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: वाशिंगटन सुंदर ने की 140 की स्पीड से बॉलिंग! कैसे स्पिनर ने कर दिया ये कारनामा?