Ranji Trophy 2022-23 Prithvi Shaw Triple Century Fans Reaction: पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में इतिहास रच दिया. उन्होंने इस दौरान धुआंधार बैटिंग करते हुए 383 गेंद पर 379 रन की धमाकेदार पारी खेली. कई पूर्व क्रिकेटरों समेत क्रिकेट फैंस भी उनकी यह इनिंग्स देखकर दंग रह गए. पृथ्वी ने अपनी इस मैराथान पारी के दौरान 49 चौके और चार छक्के जड़े. इस पारी के चलते क्रिकेट फैंस ने उन्हें भारत की टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग की. पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट दो साल पहले दिसंबर 2020 में खेला था. 


पृथ्वी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड 


पृथ्वी शॉ ने इस पारी के चलते एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. वह पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने का करिश्मा किया है. बीते एक साल से पृथ्वी घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, हालांकि इसके बावजूद वह भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. अपनी इस मैराथन पारी के दौरान उन्होंने मुंबई के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर कर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. मांजरेकर ने 1991 में हैदराबाद के खिलाफ 377 रन बनाए थे. वहीं पृथ्वी ने अपनी यादगार पारी के चलते रणजी ट्रॉफी में विजय मर्चेंट 359, वीवीएस लक्ष्मण 353, चेतेश्वर पुजारा 352, और सुनील गावस्कर 340 जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया. फिलहाल आइए कुछ फैंस के रिएक्शन के बारे में बताते हैं.


आकाश शर्मा ने लिखा, यह खिलाड़ी भारतीय टीम टेस्ट में शामिल किए जाने हकदार है. 



रोहित शंकर ने लिखा, वाह पृथ्वी शॉ. क्या वह किसी फॉर्मेट के काबिल नहीं हैं. 



मुफाद्दल वोहरा नाम के क्रिकेट फैन ने पृथ्वी शॉ को चैंपियन खिलाड़ी बताया.



थर्ड मैन क्रिकेट नाम के फैन ने ट्वीट कर लिखा, शानदार पारी. क्या उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया में जगह मिलेगी. 



विशाल नाम के फैंस ने ट्वीट कर लिखा, पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बैक-अप ओपनर के तौर पर डिजर्व करते हैं. 



मनोज दिमरी ने ट्वीट कर लिखा, भारत के किसी भी ओपनर का फर्स्ट क्लास क्रिेकेट में हाईएस्ट स्कोर. वह टी20 क्रिकेट में फॉर्मेट में ज्यादा घातक साबित होंगे.



यह भी पढ़ें:


IND vs SL: कोलकाता में वनडे सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए ईडन गार्डन्स पर कैसा है भारत का एकदिवसीय रिकॉर्ड


IND vs SL: श्रीलंका ने ईडन गार्डन्स पर दी है कई दमदार टीमों को पटखनी, दूसरे वनडे में टीम इंडिया पर कहीं भारी न पड़ जाएं मेहमान