Prithvi Shaw in Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एक लाजवाब पारी खेली है. एलिट ग्रुप-बी के एक मुकाबले में उन्होंने 379 रन बनाए. मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने असम के खिलाफ यह रिकॉर्ड स्कोर बनाया. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी में 382 गेंद खेलते हुए 379 रन जड़े. यानी उनका स्ट्राइक रेट लगभग 100 के बराबर रहा. उन्होंने इस पारी में 49 चौके और 4 छक्के जड़े. इस पारी की बदौलत उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दूसरे सबसे बड़ी पारी खेलने वाले संजय मांजरेकर का 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. मांजरेकर ने 1991 में मुंबई की ओर से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 377 रन जड़े थे.
पृथ्वी शॉ इस मैच में रणजी ट्राफी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. यह रिकॉर्ड भाऊसाहेब निंबालकर के नाम दर्ज है. निंबालकर ने 1948-49 में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए काठीवाड़ के खिलाफ 443 रन की नाबाद पारी खेली थी. हालांकि शॉ ने अपनी इस पारी के चलते कई दिग्गजों के रणजी ट्रॉफी के सर्वोच्च स्कोर को पार कर दिया. उन्होंने विजय मर्चेंट (359), वीवीएस लक्ष्मण (353), चेतेश्वर पुजारा (352) और सुनील गावस्कर (340) जैसे दिग्गजों को पछाड़ा.
एक खास रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
पृथ्वी शॉ ने अपनी इस लाजवाब पारी की बदौलत घरेलू क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने का करिश्मा किया है. फिलहाल पिछले एक साल से पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, हालांकि इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है.
यह भी पढ़ें...