टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए मैदान पर वापसी का इंतजार और लंबा होने जा रहा है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी शॉ को मैदान पर वापसी करने में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त लग सकता है. पृथ्वी शॉ की वापसी इस बात पर निर्भर करती है कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कितनी जल्दी वो अपनी फिटनेस साबित कर पाते हैं. 24 साल के पृथ्वी शॉ पिछले साल अगस्त के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं.


पृथ्वी शॉ घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अगले तीन हफ्ते तक इस बात पर फोकस किया जाएगा कि पृथ्वी शॉ के घुटने में कितना सुधार हुआ है. इतना ही नहीं मैदान पर वापसी से पहले पृथ्वी शॉ को प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेना होगा. अगर प्रैक्टिस मैच में पृथ्वी शॉ फिटनेस साबित करने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर उन्हें आईपीएल खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया जाएगा.


फॉर्म और फिटनेस सवालों के घेरे में


क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पृथ्वी शॉ ने बल्लेबाजी और फील्डिंग से जुड़ी हुई गतिविधियों में काफी सुधार दिखाया है. लेकिन शॉ की वापसी घुटने के पूरी तरह से ठीक होने पर ही निर्भर करती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीएल में पृथ्वी शॉ के खेलने की पूरी संभावना है. हालांकि मुंबई क्रिकेट एसोसिएसन रणजी के नॉकआउट मैचों में पृथ्वी शॉ को खेलते हुए देखना चाहता है. 


पृथ्वी शॉ ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट डेब्यू में शानदार शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन इसके बाद पृथ्वी शॉ की फॉर्म और फिटनेस सवालों के घेरे में आ गई. पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मैच खेला है. आखिरी बार दो साल पहले पृथ्वी शॉ टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए नज़र आए थे. पृथ्वी शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं. लेकिन पिछले साल आईपीएल में भी शॉ को खराब प्रदर्शन की वजह से ड्रॉप किया गया. अगर शॉ इस साल भी आईपीएल में कमाल नहीं दिखा पाए तो दिल्ली कैपिटल्स उन्हें रिलीज भी कर सकती है.