Prithvi Shaw: तीन महीने बाद मैदान पर लौटे पृथ्वी शॉ, नेट प्रैक्टिस करते हुए शेयर किया वीडियो
Prithvi Shaw Returns: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वह घुटने की चोट के कारण तीन महीनों से क्रिकेट से दूर थे.
![Prithvi Shaw: तीन महीने बाद मैदान पर लौटे पृथ्वी शॉ, नेट प्रैक्टिस करते हुए शेयर किया वीडियो Prithvi Shaw returns after three month knee injury share net practice video Insta Story Prithvi Shaw: तीन महीने बाद मैदान पर लौटे पृथ्वी शॉ, नेट प्रैक्टिस करते हुए शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/dd387d86ab1c1e812c49ebba5c7a11161702029894027127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prithvi Shaw Insta Story: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियों में वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो में मैदान पर वापसी से होने वाले शानदार अनुभव का जिक्र भी किया है.
पृथ्वी शॉ सितंबर में अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे. इस कारण पिछले तीन महीने उन्हें आराम करना पड़ा. इस दौरान वह बड़े घरेलू टूर्नामेंट जैसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए. अब जब उन्हें फिर से बल्ला थामने का मौका मिला तो वह बेहद खुश नजर आए. उन्होंने इंस्टा स्टोरी में अपने नेट प्रैक्टिस वीडियो के साथ लिखा है, '3 महीने बाद क्या शानदार एहसास हो रहा है.'
Prithvi Shaw getting ready for IPL 2024. pic.twitter.com/kIdP2ixnlV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
पृथ्वी शॉ फिलहाल टीम इंडिया से तो लंबे समय से बाहर चल रहे हैं लेकिन आईपीएल में वह लगातार नजर आए हैं. हालांकि आईपीएल के पिछले कुछ सीजन भी उनके लिए अच्छे नहीं रहे हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 8 मुकाबलों में महज 106 रन बनाए थे. इस खराब प्रदर्शन के बाद भी दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया हुआ है.
जुलाई 2021 के बाद नहीं हो पाई टीम इंडिया में वापसी
पृथ्वी शॉ भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता चुके हैं. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी अपने बल्ले से खूब ताबड़तोड़ रन जड़े. यही कारण रहा कि इस खिलाड़ी को जल्द ही टीम इंडिया से बुलावा आ गया. साल 2018 में ही पृथ्वी शॉ ने इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था. हालांकि नियमित तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण वह टीम में जगह पक्की नहीं कर सके. अब तक उनके हिस्से महज पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 ही आए. वह आखिरी बार जुलाई 2021 में भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)