भारत की शॉर्टर फॉर्मेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे टीम इंडिया के स्टार अजिंक्ये रहाणे को एक और नई टीम की कमान सौंप दी गई है. अजिंक्ये अब सैयद मुश्ताक अली घरेलू टी20 टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करेंगे. इतना ही नहीं उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाने वाले युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ भी लगभग तीन महीने के मुश्किल वक्त से निकलकर एक बार फिर से मैदान पर वापसी कर रहे हैं.
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 21 से 28 फरवरी तक इंदौर में खेला जाएगा.
पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की नेतृत्व वाली मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय टीम का चयन किया.
टीम में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे.
श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्य कुमार यादव और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे को भी टीम में जगह मिली है. गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई अनुभवी धवल कुलकर्णी करेंगे.
मुंबई ने इससे पहले मौजूदा सत्र में रणजी ट्राफी और विजय हजारे एकदिवसीय ट्राफी में खराब प्रदर्शन किया था.
टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी साव, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, धवल कुलकर्णी, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, सूर्य कुमार यादव, आकाश पारकर, एकनाथ केकर, धुरमिल मटकर, शम्स मुलानी, शुभम रंजन, तुषार देशपांडे और रोयस्टन डियाज.