मुंबईः दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग को लेकर युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने मजेदार बयान दिया है. रिकी पोंटिंग का क्वारंटीन खत्म होने के बाद पृथ्वी शॉ ने टीम में उनकी शानदार वापसी के लिए जोरदार तरीके से स्वागत किया है. शॉ ने कहा है कि जब रिकी पॉटिंग खिलाड़ियों से बात करें तो बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' का म्यूजिक भी बजना चाहिए. शॉ इस दौरान रिकी पॉटिंग को मैदान में बॉस तो मैदान के बाहर दोस्त बता रहे हैं.





दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में शॉ ने पोंटिंग की भूमिका को लेकर बात कर रहे हैं. शॉ ने कहा, ''मुझे लगता है कि जब रिकी सर बोल रहे होते हैं तो बैकग्राउंड में चक दे इंडिया फिल्म का गाना बजा देना चाहिए. क्योंकि जब वह बोलते हैं तो उसी फिल्म के शाहरुख खान की तरह लगते हैं.''


पोंटिंग ने की थी शॉ की तारीफ


इससे पहले रिकी पोंटिंग ने शॉ की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था पृथ्वी शॉ और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बीच कई समानताएं हैं. उन्होंने कहा, ''वह लंबाई कम है.... (सचिन) तेंदुलकर की तरह लेकिन वह गेंद को फ्रंट और बैक फुट दोनों पर काफी ताकत के साथ हिट करता है और स्पिन को भी काफी अच्छी तरह खेलता है.''


शॉ की बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा था, ''पिछले साल अपनी बल्लेबाजी को लेकर उसका रोचक सिद्धांत था- जब वह रन नहीं बना रहा होता तो वह बल्लेबाजी नहीं करेगा और जब वह रन बना रहा होता है तो हमेशा बल्लेबाजी करना चाहता है.''


आरसीबी को लगा दूसरा झटका, डैनियल सैम्स हुए कोरोना पॉजिटिव


विश्व एथलेटिक्स रिले के लिए हिमा दास, दुती चंद का हुआ चयन, 4x100 मीटर रिले टीम में शामिल हुईं दोनों एथलीट्स