Prithvi Shaw Controversy: पृथ्वी शॉ की तरह झगड़े की वजह से विवाद में फंस चुके हैं ईशान किशन, पढ़ें क्या था पूरा मामला
Ishan Kishan: पिछले दिनों भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ रिकार्ड दोहरा शतक बनाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खिलाड़ी पर भी हमला हो चुका है.
Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ का विवादों से पुराना नाता रहा है. दरअसल, इससे पहले पृथ्वी शॉ डोपिंग तक में फंस चुके हैं. डोपिंग में फंसने के बाद पृथ्वी शॉ पर बीसीसीआई ने बैन लगा दिया था, लेकिन अब यह क्रिकेटर नए विवाद में फंस गया है. मुंबई में एक होटल के बाहर पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त पर सेल्फी को लेकर कुछ लोगों पर बेसबॉल से हमला करने का आरोप लगा है. इस मारपीट में पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार तक को तोड़ दिया गया. वहीं, इस मामले में 8 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब भारतीय क्रिकेटर मारपीट के मामले में फंसे हैं.
पटना में हुई थी ईशान किशन की पिटाई
पिछले दिनों भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ रिकार्ड दोहरा शतक बनाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खिलाड़ी पर भी हमला हो चुका है. दरअसल, ईशान किशन पर साल 2016 में हमला हुआ था. उस वक्त वह भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान थे. पटना में उनकी कार एक ऑटो से टकरा गई थी. इसमें कुछ लोग जख्मी हो गए थे. इसके बाद गुस्साए लोगों ने ईशान किशन की जमकर धुनाई कर दी.
मेरठ में प्रवीण कुमार ने पिता-पुत्र को पीटा
मेरठ में पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने पिता-पुत्र को पीट दिया था. जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. दरअसल, प्रवीण कुमार पर आरोप था कि उन्होंने व्यापारी के अलावा उसके 6 साल के बेटे तक को धक्का मारा था. इस हादसे में पिता-पुत्र जख्मी हो गए थे. जिसके बाद पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा था.
पटियाला मर्डर केस में जेल में हैं नवजोत सिंह सिद्धू
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का साल 1988 में पार्किंग को लेकर एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने उस शख्स की पिटाई कर दी. वहीं, इस पिटाई के बाद उस शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया. फिलहाल, वह इस मामले में जेल में हैं.
ये भी पढ़ें -