Prithvi Shaw Double Century: पृथ्वी शॉ टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उनका बल्ला लगातार चल रहा है. पृथ्वी फिलहाल इंग्लैंड का घरेलू टूर्नामेंट वनडे कप 2023 में खेल रहे हैं. वे नॉर्थम्पटनशायर के खिलाड़ी हैं. पृथ्वी ने हाल ही में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने इस तूफानी के बाद प्रतिक्रिया दी. पृथ्वी ने टीम इंडिया सिलेक्शन को लेकर भी रिएक्शन दिया है.
क्रिकइंफो के मुताबिक पृथ्वी ने दोहरे शतक के बाद कहा, ''मुझे नहीं पता है कि टीम इंडिया के सिलेक्टर्स क्या सोच रहे हैं. लेकिन मैं यहां टीम और सपोर्ट स्टाफ के साथ यादगार समय बिताना चाहता हूं और अनुभव भी ले रहा हूं. नॉर्थम्पटनशायर ने मुझे अच्छा मौका दिया है और यहां अच्छी देखभाल भी हो रही है. मैं आनंद ले रहा हूं.''
वनडे कप में नॉर्थम्पटनशायर और समरसेट के बीच मुकाबला खेला गया. नॉर्थम्पटनशायर ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 415 रन बनाए. इस दौरान पृथ्वी ओपनिंग करने पहुंचे. उन्होंने 153 गेंदों का सामना करते हुए 244 रन बनाए. पृथ्वी की इस पारी में 28 चौके और 11 छक्के शामिल रहे. व्हाइटमैन ने 51 गेंदों का समाना करते हुए 54 रन बनाए. इसके जवाब में समरसेट के खिलाड़ी 328 रन बनाकर ऑल आउट हो गए.
गौरतलब है कि पृथ्वी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 25 जुलाई 2021 को खेला था. यह उनका डेब्यू टी20 मैच था. इससे पहले उन्होंने आखिरी वनडे मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला. पृथ्वी टेस्ट टीम से भी लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. पृथ्वी ने भारत के लिए 6 वनडे मैच और 5 टेस्ट मैच खेले हैं. वे एक टी20 मैच भी खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: पहली बार भारत की जर्सी पर लिखा जाएगा पाकिस्तान का नाम, जानें क्यों होगा ऐसा