Ranji Trophy: रणजी में मुंबई की ओर से खेलने वाले स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने असम के खिलाफ खेलते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपने इस दोहरे शतक से एक बार फिर टीम इंडिया के दरवाज़े पर दस्तक दी है. शॉ ने असम के खिलाफ खेलते हुए पहले ही दिन अपना दोहरा शानदार शतक पूरा कर लिया है. शॉ लंबे वक़्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई, 2021 में खेला था. शॉ भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया है.
इस खबर को लिखे जाने तक पृथ्वी शॉ 250 गेंदों में 213 रनों की पारी खेल चुके हैं. वो इस मैच में ओपनिंग पर आए थे. वहीं उनके साथ आए सलामी बल्लेबाज़ मशीर खान 42 रनों की पारी खेल पवेलियन लौट गए. फिलहाल, टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज़ पर शॉ के साथ मौजूद हैं.
क्या रहा मैच का हाल
मुंबई और अमस के बीच खेले जा रहे मैच में आज पहला दिन है. इस मैच में असम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की टीम शानदार लय में दिखाई दी. टीम ने शुरुआती 2 विकेट गंवा कर 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.
भारत के लिए खेले हैं इतने मैच
शॉ भारत के लिए कलु 5 टेस्ट मैच, 6 वनडे और और टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा 6 वनडे मैचों में उन्होंने 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं. वहीं अपने इकलौते टी20 मैच में उन्होंने सिर्फ एक गेंद खेली थी, जिसमें वो खाता नहीं खेल पाए थे.
ये भी पढ़ें...