Prithvi Shaw Scored Another Hundred: भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ फॉर्म में वापस आने के लिए इन दिनों काउंटी टीम नार्थम्पटनशर के लिए रॉयल लंदन वनडे कप में खेल रहे हैं. शॉ का इस टूर्नामेंट में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला है. डेब्यू के बाद दूसरे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ने वाले शॉ ने तीसरे मुकाबले में भी शानदार तूफानी शतकीय पारी खेल सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने का काम किया है.


पृथ्वी शॉ के लिए रॉयल लंदन वनडे कप में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले मुकाबले में एक बाउंसर गेंद पर अपना संतुलन गंवाने की वजह से वह हिट-विकेट आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरे ही मैच में शॉ ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए 244 रनों की रिकॉर्ड शतकीय पारी खेल दी. अब उन्होंने अपने इसी फॉर्म को जारी रखते हुए डरहम के खिलाफ मुकाबले में भी नाबाद 125 रनों की रनों की पारी खेल टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.


डरहम के खिलाफ मुकाबले में नार्थम्पटनशर की टीम को 199 रनों का लक्ष्य मिला था. पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग से ही एक छोर से पारी को संभाले रखा और टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया. शॉ ने इस मुकाबले में सिर्फ 68 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. वहीं शॉ ने अपनी 125 रनों की नाबाद पारी में 15 चौके और 7 छक्के भी लगाए. नार्थम्पटनशर की टीम ने लक्ष्य को 25.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.






साल 2021 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला


पृथ्वी शॉ के लिए पिछले कुछ साल प्रदर्शन के नजरिए से बिल्कुल भी अच्छे साबित नहीं हुए. साल 2021 जुलाई महीने में उन्हें आखिरी बार भारतीय टीम से मुकाबला खेलने का मौका मिला था. इसके बाद से उन्हें अब तक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं आईपीएल के 16वें सीजन में भी शॉ कुछ खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके थे. ऐसे में टीम इंडिया में फिर से वापसी के लिए उन्होंने इंग्लैंड के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया था.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज़ गंवाकर भारत के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जानें