मुंबई ने लीग दौर के अंतिम दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि पृथ्वी असम के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. पृथ्वी ने इससे पहले अभ्यास करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा भी था, "मैं आज 20 साल को हो गया हूं. मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आपके सामने पृथ्वी 2.0 हो. आप सभी की शुभकामनाओं और समर्थन के लिए शुक्रिया. मैं जल्दी लौटूंगा."
IND Vs BAN 1st Test Day 2 Tea: मयंक अग्रवाल 156 रन पर नाबाद, रहाणे भी शतक के करीब
20 साल के पृथ्वी शॉ का बैन 17 नवंबर को खत्म होने जा रहा है. मुंबई को अपना आखिरी लीग मुकाबला असम के खिलाफ खेलना है. पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ शॉ ने टेस्ट सीरीज में शानदार आगाज किया था. हालांकि मुंबई की टीम की अगुवाई सूर्याकुमार यादव ही करेंगे.
IPL 13: धवल कुलकर्णी की हुई घर वापसी, मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे
शॉ ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें 1 शतक और 1 अर्धशतक समेत 237 रन बना चुके हैं. आईपीएल में भी पृथ्वी शॉ 25 मैच खेल चुके हैं 598 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ के नाम आईपीएल में चार अर्धशतक हैं.