Indian Premier league 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऐसे 5 भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आने वाले अगले 5 से 6 सीजन में बड़े सितारे बनकर सामने आ सकते हैं. हालांकि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी इस लिस्ट में संजू सैमसन, इशान किशन और श्रेयस अय्यर के नाम को शामिल नहीं किया है.


बता दें कि संजू सैमसन, इशान किशन और श्रेयस अय्यर पिछले कई सीजन से आईपीएल में खेल रहे हैं और अपनी-अपनी टीमों का अहम हिस्सा भी हैं. संजू सैमसन जहां इस समय राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी कर रहे हैं वहीं श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान हैं. इसके अलावा इशान किशन पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे.


सौरव गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा कि इस लीग में जो अगला बड़ा सुपरस्टार खिलाड़ी मुझे दिखाई देता है वह सूर्यकुमार यादव हैं भले ही उन्हें अब युवा खिलाड़ियों में नहीं गिना जा सकता है. वहीं युवा खिलाड़ियों में देखा जाए तो उसमें पृथ्वी शॉ मेरे लिए पहले नंबर होंगे जिनके पास टी20 फॉर्मेट में खेलने की काफी प्रतिभा मौजूद है. इसके बाद नंबर 2 पर मेरे लिए ऋषभ पंत हैं जिन्होंने पहले ही खुद को साबित किया हुआ है.


गांगुली ने आगे अपनी इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले युवा ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल किया. वहीं इसके बाद गांगुली ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी अपनी इस लिस्ट में शामिल किया जिसमें उनके अनुसार यदि वह फिट रहते हैं तो काफी खतरनाक गेंदबाज के तौर पर आने वाले समय में दिखाई देंगे.


हरभजन के याद दिलाने पर गांगुली ने शुभमन को भी अपनी लिस्ट में किया शामिल


इस शो का हिस्सा पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने जब पूर्व कप्तान गांगुली से शुभमन गिल को लेकर पूछा तो दादा ने कहा कि बिल्कुल मैं उनका नाम भूल रहा था लेकिन मेरी इस लिस्ट में 5वें खिलाड़ी के तौर पर मैं शुभमन गिल को शामिल करना चाहूंगा.


 


यह भी पढ़ें...


Azam Khan का वजन बन रहा रुकावट? पाकिस्तान टीम में नहीं हो रहे सिलेक्शन पर बल्लेबाज़ ने दिया दिलचस्प जवाब