भारतीय क्रिकेट से बैन किए गए ओपनर पृथ्वी शॉ जल्द ही वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 विजेता और ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु के साथ हैदराबाद में ट्रेन करेंगे. द हिंदु के रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी की टीम जल्द ही बैडमिंटन प्लेयर सिंधु के साथ समय ले सकती है. इस दौरान शॉ अपने फुटवर्क और काम की नैतिकता पर काम करेंगे. सिंधु ने अपने चैंपियनशिप जीत से पहले स्ट्रेंथ ट्रेनर श्रीकांत वर्मा के साथ काम किया था.

पृथ्वी शॉ फिलहाल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं क्योंकि जुलाई के महीने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने के कारण उन्हें 8 महीनों के लिए बैन कर दिया गया था. इसके बाद शॉ से पूछताछ के दौरान बोर्ड ने उनकी गलती को माना था और तब ताकर शॉ की सजा कम हुई थी.

शॉ की सजा 15 नवंबर को खत्म हो रही है. हालांकि शॉ ने इस दौरान आईपीएल और टी20 मुंबई लीग खेल. पृथ्वी शॉ मुंबई के लिए अगले महीने रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे. फिलहाल वो विजय हजारे ट्रॉफी बैन के कारण नहीं खेल पा रहे हैं.

शॉ पहली बार लाइमलाइट में तब आए थे जब उन्होंने साल 2014 में 546 रन बनाए थे और अपनी अंडर 19 टीम को जूनियर वर्ल्ड कप 2018 में जीत दिलाई थी. शॉ ने अपना डेब्यू पिछले साल राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था.