Prithvi Shaw In County Championship: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थहैम्टनशर के लिए खेलेंगे. मुंबई के इस खिलाड़ी ने नॉर्थहैम्टनशर के साथ करार किया है. हालांकि, फिलहाल वह दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं, लेकिन इसके बाद वह नॉर्थहैम्टनशर के साथ जुड़ जाएंगे. दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के बाद पृथ्वी शॉ इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे. इस तरह पृथ्वी शॉ पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे.


पृथ्वी शॉ से पहले ये भारतीय दिग्गज नॉर्थहैम्टनशर के लिए खेल चुके हैं


हालांकि, पृथ्वी शॉ के काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का अधिकारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द अधिकारिक तौर पर एलान हो सकता है. इससे पहले बिशन सिंह बेदी, सौरव गांगुली और अनिल कुंबले जैसे भारतीय दिग्गज नॉर्थहैम्टनशर के लिए खेल चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पृथ्वी शॉ नॉर्थहैम्टनशर के लिए 4 दिवसीय मैचों के अलावा रॉयल लंदन वनडे में खेलेंगे.


ऐसा रहा है पृथ्वी शॉ का करियर...


पृथ्वी शॉ के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. पृथ्वी शॉ अपने टेस्ट करियर में 42.37 की एवरेज से 339 रन बना चुके हैं. इसके अलावा वह भारत के लिए 6 वनडे मैच खेल चुके हैं. पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 31.50 की एवरेज से 189 रन बनाए. आईपीएल में पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. जबकि घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं. हालांकि, आईपीएल 2023 सीजन पृथ्वी शॉ के लिए कुछ खास नहीं रहा था. इसके बाद सपना गिल विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. बहरहाल, अब मुंबई के इस खिलाड़ी ने काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थहैम्टनशर के लिए खेलने का फैसला किया है. इसके लिए वह दलीप ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: कुलदीप-चहल में किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए? संजय मांजरेकर ने दिया जवाब